सुनील शर्मा, भिंड. जिले के बरौही थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर शराब की अवैध फैक्ट्री से 47 पेटी शराब, 120 लीटर ओपी, पांच हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर बरामद किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिले के बरोही थाना क्षेत्र में पुलिस को अवैध शराब बनाने की जानकारी मुखबीर से मिली थी. मुखबीर की सूचना पर गोपालपुरा के हार में एक ट्यूबवेल पर छापेमारी की जहां अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ.
डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि, शुक्रवार रात 10 बजे मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बरोही थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में अवैध शराब बनाई जा रही है. सूचना पर बरोही थाना से एक सब इंस्पेक्टर को मुखबिर के साथ भेजा गया तो पाया कि ट्यूबवेल के आपस बदमाशों ने निगरानी के लिए अपने लोगों को तैनात कर रखा था. सूचना सही होने पर बरोही और अमायन थाना पुलिस की टीम को भेजा गया. जिन्होंने सावधानी से चारों तरफ से घेराबंदी की. अचानक पुलिस को देख शराब माफिया ने भागने की कोशिश की. जिनमें दो आरोपी तो भागने में सफल हो गए.
Read More : कार सवार 4 बदमाशों ने युवती को मारी गोली, युवती गंभीर, आरोपी फरार
ट्यूबेल के चारों तरफ करंट लगा रखा था
पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से करीब 47 पेटी बनी हुई अवैध शराब, 120 मीटर एमएल बरामद हुई. इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में शराब, शराब पैकिंग मशीन, पैकिंग मटेरियल जिसमें करीब 5000 से ज्यादा खाली क्वार्टर, ढक्कन, स्टीकर, हॉलमार्क बरामद किए. वहां से एक बाइक भी जब्त की गई है. आरोपियों ने ट्यूबेल के चारों तरफ जानवरों को भगाने के लिए झटके वाले करंट के तारों को लगा रखा था.
Read More : कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कोरोना से निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक
माप गलत होने पर बन जाती जहरीली शराब
डीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि अमूमन ओपी एक तरह का केमिकल होता है जिससे शराब तैयार की जाती है. एक लीटर ओपी में 4 लीटर पानी मिलाकर कुल 5 लीटर अवैध शराब तैयार होती है. इसके एक लीटर में 200 एमएल के 5 क्वार्टर तैयार होते हैं. इस तरह देखा जाए तो 1 लीटर ओपी से 25 क्वार्टर अवैध शराब बनाई जा सकती है. इस तरह 120 लीटर ओपी से 600 लीटर तक शराब बनाई जा सकती थी. यदि इसका माप गलत हो जाए तो यह जहरीली हो जाती है. जिसकी वजह से अक्सर गंभीर घटनायें हो जाती हैं.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक