परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की पुरानी सब्जी मंडी के भूखंड आवंटन के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब अवैध वसूली के लेनदेन से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालंकि लल्लूराम डॉट कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
READ MORE: राम मंदिर गेट पर लात मारने का मामला: युवती की गिरफ्तारी न होने पर भड़के लोग, किया चक्काजाम प्रदर्शन
फोन पर हुई बातचीत की इस ऑडियो में मंडी के बड़े अधिकारी के नाम पर दलाल कल्याण धाकड़ द्वारा व्यपारी से पुराने गल्ला मंडी में भूखंड दिलाने के एवज में 50 हजार रुपये प्रति भूखंड की मांग की जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए एसडीएम एवं मंडी भारसाधक अधिकारी उमेश कौरव ने तुरंत सिटी कोतवाली में वसूली के आरोपी दलाल इरसाद राईन एवं कल्याण धाकड़ के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है।
READ MORE: ‘बदला लिया जाएगा’, युवकों ने साथी की हत्या का इंतकाम लेने सोशल मीडिया पर किया धमकी भरा पोस्ट, पुलिस को दी खुली चुनौती
जानकारी के मुताबिक पुरानी गल्ला मंडी की जमीन पर सब्जी मंडी एवं फ्रूड मंडी शिफ्ट किया जाना है। इसमें लाइसेंसधारी व्यापारियों को 94 भूखंड निशुल्क आवंटन किये जाने हैं। ऐसे में लालची मंडी अधिकारियों के संरक्षण में दलालों के माध्यम से 94 भूखंड के लिए प्रति भूखंड 50 हजार रुपये व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है। यह वसूली की राशि लगभग 45 से 50 लाख के आसपास पहुच रही है। इतनी बड़ी अवैध वसूली की राशि बिना किसी बड़े अधिकारी के संलिप्ता के संभव नहीं है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक