कर्ण मिश्र, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ फोटो मामले को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सांमने आया है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि महाराज मेरे लिए भगवान हैं, एक पिता के समान हैं. उनके प्रति मेरे मन में सम्मान की भावना है. कांग्रेस को समझाना है समझे.
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस के जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उन्हें भावनाओं की पहचान नहीं है. महाराज मंत्री बने तो हमारे मन में उनके प्रति सम्मान की भावना थी, मेरे आंसू आ गए तो उन्होंने पहले मेरे सिर पर हाथ रखा और गले से लगाकर कहा कि इमरती मैं हमेशा आपके साथ हूं.
इसे भी पढ़ें ः अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने किया गिफ्तार, इतने लाख रुपए का गांजा बरामद
पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस और अब भाजपा में आने के बाद भी महाराज का सम्मान करती हूं. महाराज मेरे लिए भगवान के समान, एक पिता के समान है. जिसको जो कहना है कहे, मुझे कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराज किसी से हाथ तक नहीं मिलाते हैं, लेकिन मैं एक एससी की महिला हूं. बावजूद इसके महाराज ने मेरे सिर पर हाथ रखकर गले से लगाया.
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी बधाई देने पहुंची थीं. जिसके बाद इमरती को गले लगाने वाली फोटो वायरल हो गई थी. जिस पर कांग्रेस ने उसके बाद कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी.
इसे भी पढ़ें ः आबकारी अधिकारी पर पत्नी ने लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, IG से की कार्रवाई की मांग
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक