शब्बीर अहमद भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित सौरभ शर्मा के 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की कलाई कमाई से अचल संपत्तियां खरीदी गई है। परिवहन की अवैध कमाई को खपाने के लिये करीबी और रिश्तेदारों ने बड़ी संख्या में जमीन खरीदी गई है।
दरअसल ईडी ने सौरभ शर्मा सहित 12 लोगों के विरुद्ध विशेष न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया था इसमें सौरभ शर्मा की काली कमाई का भी ब्यौरा दिया गया है। संपत्ति खरीदने के लिये रिश्तेदार और करीबियों ने धन का इंतजाम एक दूसरे से कर्ज लेकर किया था। इस कर्ज में विधिवत अनुबंध नहीं किया गया ED की जांच में यह खुलासा हुआ है। चेतन ने ईडी को पूछताछ में बताया कि- सौरभ के साले रोहित तिवारी से बिना किसी गारंटी के 86 लाख रुपए का कर्ज लिया था इसकी व्यवस्था सौरभ ने ही करवाई थी जो चेतन सिंह ने नहीं चुकाया। यह भी बताया प्रीतम नाम का व्यक्ति चेतन के घर सोना लेकर आता था बाद में सोना सौरभ ले जाता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें