कुमार इंदर, जबलपुर। उत्तरप्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मामले में मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि का बयान सामने आया है। कहा कि राज्यसभा में महाभियोग का प्रस्ताव धराशाई हो जाएगा। भारतीय संविधान में हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है। विचार रखने वाला चाहे जज हो, मंत्री हो या आम नागरिक किसी को रोका नहीं जा सकता है।

बता दें कि 8 दिसंबर को जस्टिस शेखर कुमार यादव ने विवादित बयान दिया था। जस्टिस यादव ने कहा था देश को बहुसंख्यक इच्छा के हिसाब से चलना चाहिए। उनके इस बयान के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यसभा में महाभियोग का प्रस्ताव लाया है। सुमित्रा बाल्मीकि ने सांसद प्रियंका वाड्रा पर भी हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि राजनीति को गंदा बताने वाली ने क्यों राजनीति में प्रवेश किया? कहा कि- राहुल और प्रियंका के पूर्वजों ने भी 60 साल तक संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस एक विशेष समुदाय के प्रति लगाव रखती इसलिए उनको तकलीफ हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी अंबेडकर के विचारधारा को गरीबों तक लेकर जा रहे इसलिए इनसे रहा नहीं जा रहा है। संविधान के नाम पर कोरी डायरी रखने वाले की बहन संविधान पर लेक्चर दे रही है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए तिलमिला रही है।

पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था चौपट

प्रियंका के बयान पर MP में सियासी बवाल: बीजेपी बोली- ये सब नकली गांधी परिवार के मुंह से निकल रहा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m