शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेटिंग एप के जरिए फंसाकर लूटने का मामला सामने आया है। एक समलैंगिक युवक को आरोपी ने अकेले में एमपी नगर जोन 2 मिलने बुलाया था, जैसे युवक पहुंचा उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया गया। फरियादी युवक के समलैंगिक होने के चलते डेटिंग एप के माध्यम से आरोपियों ने उसे अपनी जाल फंसाया। 

READ MORE: आप जैसे लोगों ने सहयोग किया होगा… लकड़ी चोरी के सवाल पर सीहोर DFO ने पत्रकारों को दिया बेतुका जवाब, फिर विवादों  में अर्चना पटेल   

जानकारी के मुताबिक एमपी नगर बुलाकर उससे पहले तो मोबाइल छीना और फिर मालवीय नगर की ज्वेलरी शॉप से फोन पे के माध्यम से खरीदारी भी की। आरोपी के एक अन्य साथी ने कुछ देर तक युवक को बंधक बनाए रखा। मोबाइल वापस मिलने के बाद फरियादी को पता लगा कि एक लाख की खरीदारी उसके मोबाइल से की गई है। 

READ MORE: बीजेपी सांसद ने क्रेन ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़: माल्यार्पण के दौरान कुछ देर हवा में अटके, नीचे आते ही Operator को बुलाया और…

हैरानी वाली बात तो यह है कि इस मामले में एमपी नगर पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए फरियादी को थाने से चलता कर दिया। 22 तारीख को हुई इस घटना के आठ दिन बाद भी एमपी नगर पुलिस ने अब तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। वहीं इस मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक को नहीं दी गई है। ऐसे में पुलिस कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H