अनिल सक्सेना, रायसेन। शहर के सेंट्रल बैंक के सामने गांव से आया एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया. अज्ञात ने पलक झपकते ही एक लाख रुपए पार कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालकर आरोपी की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के ग्राम बनगवां के निवासी जयप्रकाश गौर अपने खाते में एक लाख 90 हजार रुपये जमा करने सेंट्रल बैंक पहुंचे थे. वे बाहर लगी कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी अज्ञात ने उनके बैग में कट मारकर एक लाख रुपये गायब कर दिया. किसान अपनी बारी आने पर बैंक के अंदर पहुंचा और रुपए निकालने बैग में जैसे ही हाथ डाला तो उनके होश उड़ गए. बैग नीचे से कटा हुआ और एक लाख रुपए गायब थे. उठाईगिरी के शिकार किसान ने तत्काल थाने में मामला दर्ज कराया. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा और थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
किसान अपने खाते में पैसे जमा करने आए थे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि किसान जयप्रकाश गौर अपने खाते में पैसे जमा करने आए थे. अज्ञात ने उनके बैग से 1 लाख रुपये गायब कर दिए. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Read More : GRP पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, झारखंड से युवती का अपहरण कर ले जा रहे थे आरोपी
बता दें कि 2 दिन पहले बेगमगंज में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस रायसेन में हुये इस घटनाक्रम को बेगमगंज की घटना से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
Read More : काला दिवस में शामिल हुई मेधा पाटकर, कहा- कानून वापसी तक किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे