कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो मजदूरों का आपस में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की उंगली को चबाकर अलग कर दिया। जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

READ MORE: रक्षा बंधन की मिठास बनी मातम: फूड प्वाइजनिंग से दो मासूमों की मौत, मिठाई के सैंपल जब्त

दरअसल ग्राम चिरोला जिला भिंड के रहने वाले बल्लू कौरव हाल ही में ग्वालियर निवासी है। जोकि बस स्टैंड पर मजदूरी का काम करते हैं। बल्लू गौरव ने पड़ाव थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह बस स्टैंड से मजदूरी करने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी बस स्टैंड टिकट काउंटर के पास उसे मजदूरी करने वाले राम सिंह तोमर ने रोक लिया, जोकि ग्राम भीतरी जिला आगरा का निवासी हैं। राम सिंह पैसों को लेकर उससे विवाद करने लगा और हाथापाई कर दी। जिसका बल्लू ने विरोध किया तो राम सिंह ने गुस्से में आकर बल्लू कौरव की उंगली अपने दांतों से काट ली। 

READ MORE: पुराने RTO की जर्जर बिल्डिंग में शव मिलने से सनसनी: पास में पड़ी थी इंजेक्शन, नशे की ओवरडोज से मौत का संदेह   

हमला इतनी जोर से किया कि काटने के चलते बल्लू कौरव की  उंगली कटकर उसके मुंह में ही रह गई। जिसे उसने वहीं थूक दिया। तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव कराया। इसके बाद बल्लू ने पड़ाव थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने शिकायत पर आरोपी राम सिंह तोमर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H