कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ज्योतिष ने पहले एक युवती को नौकरी दी। फिर घर पर संकट का साया बताकर 10 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गया। ठगी की शिकार पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत की है। ग्वालियर के कंपू थाना के ललितपुर कॉलोनी में आयुर्वेदाचार्य ज्योतिष सर्वेश ने अपना ऑफिस खोलकर रिसेप्शनिस्ट युवती को ही ठग लिया। रागिनी नाम की युवती को आयुर्वेदाचार्य ज्योतिष ने अपने दफ्तर में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी पर रखा। 

READ MORE: जबलपुर हिट एंड रन मामला: घटना का CCTV आया सामने, लोगों को रौंदते हुए कैमरे में कैद हुआ डॉक्टर, कार से कुचलकर दो लोगों की हुई थी मौत 

आरोपी ठग ने रिसेप्शनिस्ट को अपने जाल में फंसा कर करीब एक महीने बाद अचानक रागिनी से कहा कि तुम्हारे परिवार पर आपदा आने वाली है। आपदा से बचने के लिए ज्योतिष ने उपाय बताते हुए रागिनी से कहा कि तुम अपने घर के सभी गहने चुपचाप किसी को बताए बिना ले आओ। मैं इन गहनों का उपचार करके तुम्हें दूंगा जिससे तुम्हारे घर आने वाली आपदा टल जाएगी। रागिनी चुपचाप घर में रखे 10 लाख रुपए कीमत के गहने ज्योतिषी के पास लेकर पहुंची। ज्योतिष ने इन गहनों को पीले कपड़े और आटे में लपेट कर डिब्बे में वापस रखकर रागिनी को दिया और कहा कि 2 दिन तक डब्बा नहीं खोलना है ना ही किसी को बताना है। 

READ MORE :प्रकाश बनकर युवती के साथ होटल में ठहरा सैफ अहमद, फर्जी आईडी से हुई बुकिंग, हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा

इधर आपदा के डर से रागिनी ने यह बात किसी को नहीं बताई लेकिन जब 2 दिन बाद उसने डिब्बा खोला तो उसमें पीला कपड़ा और आटा था लेकिन गहने गायब थे। जब रागिनी ज्योतिष सर्वेश के दफ्तर पहुंची तो वहां भी ताला लटका हुआ था। आखिर में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है जिसके आधार पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m