कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर गुहार लगाने पहुंची। महिला का आरोप था कि उसका पति बेटे को रखने के लिए राजी है लेकिन आंखों की बीमारी से परेशान उसकी डेढ़ साल की बेटी को नहीं रखना चाहता। इसके साथ ही वह बंदूक और चाकू की नोक पर सुसाइड करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड और मारपीट करता है। पुलिस अधिकारी ने उसकी बात को सुन पति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

महिला का आरोप, दहेज के लिए घरेलू हिंसा करता है पति

दरअसल ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान अपने पति से पीड़ित एक पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर गुहार लगाने पहुंची। महिला अंजू जाटव ने आवेदन देकर पुलिस से मदद मांगी। अंजू जाटव नाम की फरियादी महिला का कहना है कि उसका पति भीम प्रकास उसे पिछले 6 वर्षों से घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का शिकार बना रहा है। जिसकी शिकायत उसने पूर्व में भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके पति पर दहेज एक्ट का मामला भी दर्ज कर लिया, जिसका कैश कोर्ट में चल रहा है। तभी कोर्ट में उसके पति और उसके पिता उसे अच्छी तहर रखने की बात कह कर साथ ले गए थे और इसी दौरान उसके यह एक बेटे का जन्म हुआ तो उसके पति की फिर से वही हरकत चालू हो गई। उसका पति अपनी मासूम बच्ची को साथ रखने के लिए भी तैयार नहीं है।  

7 लाख का लोन अपने नाम पर लेकर पति को दिए 

महिला का आरोप है कि पति हमेशा उससे रुपयों की डिमांड करता रहता है और पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट करने लगता है। नहीं तो खुदकुशी की धमकी देता है। पीड़ित महिला ने बताया कि साल 2019 में जब उसकी शादी हुई उसके बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। जब उसके पिता रिटायर हुए तो रिटायरमेंट के बाद उसे प्रताड़ित कर उसके पिता से पैसा ले लिया था। पीड़ित महिला का कहना है की उसने अपने पति के लिए अपने नाम पर 7 लाख रुपए का लोन लेकर दे दिया। लेकिन उसके पैसों की भूख है कि मिटती नहीं है। इस बात से परेशान होकर उसने पति का घर छोड़ मायके में रहना शुरू कर दिया। 

कनपटी पर बंदूक रख देता है आत्महत्या की धमकी 

महिला अब अपने पति से अलग होना चाहती है, क्योंकि उसका पति ने बेटे को तो अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन बेटी मायरा को साथ रखने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि बेटी की आँखें पूरी तरह नहीं खुलती है और उसे इलाज की ज़रूरत है जिससे वह खुली आँखों से दुनिया देख सके। इसके साथ ही पति आए दिन उसके मायके में आकर उसके साथ मारपीट भी करता है यहाँ तक कि एक बार उसने महिला की कनपटी पर बंदूक और कई बार चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और अब वह महिला से रुपयों की मांग करते हुए खुदकुशी की धमकी देने लगा है। इस बात से वहां तंग आ चुकी है। वहीं पुलिस अधिकारी ने उसकी बात को सुन तत्काल मुरार थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उसके पति के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन महिला को दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H