प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण की चैन को कैसे तोड़ा जाए, इसके लिए भी प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं. इस चैन तोड़ने के लिए ग्वालियर जिले के भितरवार जिले के तहसीलदार ने एक आनोखा तरीका खोजा है. अब होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले मरीजों के बाहर घूमने पर सूचना देने वाले को 500 रूपए का इनाम देंगे. तहसीलदार के इस नई पहल की चारों तरफ सराहना हो रही है.

भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया है कि लोगों के क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के अंदर भय पैदा करने का यह एक नया तरीका है. लोग बाहर न घूमें. जिससे संक्रमण की चैन को रोका जा सकता है. तहसीलदार ने बताया की हम लोग संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. सख़्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है, लेकिन लोग स्वयं अपने स्वास्थ्य के साथ खेल रहे हैं.

श्यामू श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण अंचल होने के कारण लोगों को कोविड सेंटर और होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. वहीं सूचना मिल रही है कि कई लोग उसके बाद भी बाजारों में निकल रहे हैं. यही कारण रहा है कि हमने निर्णय लिया है कि यदि कोई होम क्वॉरेंटाइन रहने वाले व्यक्ति के बाहर निकलने प्रूफ सहित जानकारी देता है उसे 500 रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

दरअसल ग्लालिय के भितरवार क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारी दिन रात एक कर दिए हैं. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में कई लोगों को भी बाजारों में देखे जाते हैं, जो खुद होम क्वारेंटाइन है या उनके कोई परिवारिक सदस्य.