हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़ा एक युवक 7 सालों तक जंजीरों में कैद में रहा। खजराना इलाके में संस्था ‘प्रवेश’ और प्रशासन की टीम ने मिलकर युवक को आजाद कराया। मामला खजराना इलाके का है, जहां घर के बाहर खुले में जंजीरों से बंधा युवक,जैद, 7 सालों से मानसिक पीड़ा झेल रहा था। परिजनों ने अंधविश्वास के चलते उसे जादू-टोने का शिकार बना रखा था।

READ MORE: जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत: इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, रेप के आरोप में हुई थी 10 साल की सजा

हथौड़े और छेनी की मदद से जंजीरों को तोड़ा गया 

रेस्क्यू टीम ने जब उसे छुड़ाने की कोशिश की, तो जंजीरों पर जंग लगा मिला। हथौड़े और छेनी की मदद से इन जंजीरों को तोड़ा गया। लेकिन यह रेस्क्यू इतना आसान नहीं था। एनजीओ को सूचना मिली थी कि एक युवक को लंबे समय से बंधक बनाकर रखा गया है। परिवार काफी विरोध कर रहा था, लेकिन पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। युवक के रेस्क्यू के दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका दावा था कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और यह सब उनके अंधविश्वास का हिस्सा था। 

READ MORE: हत्या या आत्महत्या ? प्रमोशन के एक दिन पहले फंदे से लटका मिला कालरी कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

युवक को इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

अब युवक को इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ठंड, बारिश और गर्मी में खुले में बिताए इन 7 सालों की तकलीफ ने उसकी हालत और गंभीर बना दी है। यह मामला समाज में अंधविश्वास के खतरनाक प्रभावों की ओर इशारा करता है। सवाल यह है कि कब तक अंधविश्वास इंसानियत पर भारी पड़ेगा ? फिलहाल, युवक का इलाज जारी है और प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m