चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश केइंदौर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मगरखेड़ा जनपद पंचायत के सचिव ओम गुप्ता को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नक्शा पास करवाने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में की गई। जिसमें फरियादी रोशन वर्मा ने EOW से शिकायत की थी।

नक्शा पास करने के एवज में मांगे थे 20 हजार रुपए 

EOW के डीएसपी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। रोशन वर्मा, जो मगरखेड़ा में मकान बनवा रहे हैं, उन्होंने पंचायत सचिव ओम गुप्ता को नक्शा पास करवाने के लिए आवेदन दिया था। आरोप है कि सचिव ने इसके एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये देने को कहा गया। रोशन वर्मा ने EOW से संपर्क कर रिश्वत मांगने के सबूत और कार्रवाई की मांग की। 

READ MORE: ऑनलाइन गेम के साइड इफेक्ट्सः बर्थ डे के दूसरे दिन 13 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, परिजनों ने किया नेत्रदान

इसके बाद EOW ने जाल बिछाया और मगरखेड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में सचिव ओम गुप्ता को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H