चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या और फिर सुसाइड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुद भी सुसाइड कर लिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: एक साथ तीन लाश मिलने से सनसनी: कई दिनों से बंद था घर, दरवाजा खोला तो फंदे पर झूलते मिले पिता और दो बच्चे, गहरी साजिश का शक
कैंची से वार कर पति को उतार दिया मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस की है। जहां 65 वर्षीय सीमा खन्नी की उन्ही के पति 70 वर्षीय ताराचंद खन्नी ने कैची से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। हैरानी वाली बात तो यह है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद भी तीन मंजिला मकान की छत से कूद गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
READ MORE: बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा: तड़प-तड़प कर पत्नी ने तोड़ा दम, पति गंभीर घायल, हादसे का मंजर देख कांप उठेगी रूह
पारिवारिक कलह से मानसिक स्थिति हो गई खराब
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से पारिवारिक कलह की वजह से आरोपी पति की मानसिक स्थिति बिगड़ी बताई जा रही है। जिस वजह से पहले उसने पत्नी की हत्या की फिर खुद भी तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। एसीपी व टीआई अन्नपूर्णा पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे, उनके साथ एफएसल की टीम भी मौजूद है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वारदात के समय बेटा-बहू घर पर नहीं थे मौजूद
बताया जा रहा बेटा नौकरी पर गया था तो वही बहु कचरा डालने के लिए नगर निगम की गाड़ी तक गई हुई थी और इस दौरान 70 वर्षीय ताराचंद ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की है और सबूत भी एकत्रित किए हैं और पूरे मामले में हत्या और मर्ग कायम किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें