कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक पिता ने अपनी ही 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। इस घिनौने अपराध का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और मेडिकल जांच में वह चार महीने की गर्भवती पाई गई।

पीड़िता ने हैवान पिता की करतूत का किया खुलासा 

जानकारी के मुताबिक मामला इस साल जनवरी का है, जब आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान गर्भवती होने का पता चला। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल गर्भपात की प्रक्रिया पूरी की और मामले की गंभीरता को देखते हुए मझौली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने पिता की करतूत का खुलासा किया। 

रिश्तों की पवित्रता पर गहरा सवाल

पीड़िता की शिकायत के आधार पर मझौली पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है। यह घटना समाज में रिश्तों की पवित्रता पर गहरा सवाल खड़ा करती है। पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की बात कह रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H