कुमार इंदर, जबलपुर। नशा मुक्ति और समृद्ध समाज की परिकल्पना लेकर पदयात्रा पर निकले मुनि श्री सुधाकर महाराज जी के जबलपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने प्रवचन करते हुए नूतन वर्ष 2025 के लिए लोगों को नए संकल्प दिलाए। मुनिश्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए, यदि हम समय का सम्मान करेंगे तो समय हमारा सम्मान करेगा। मुनिश्री ने कहा कि यदि हम समय के साथ टाइम पास करेंगे तो फिर निश्चित ही समय भी हमारे साथ खिलवाड़ करेगा। मुन्नी श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि यदि हम समय का सार्थक इस्तेमाल करेंगे तो समय भी हमें सार्थक बनाएगा। मुनि श्री ने आगे कहा कि यदि हम समय का सदुपयोग करेंगे तभी समय हमें उपयोगी बनाएगा।

READ MORE: ‘न वोट न नोट सिर्फ चाहिए आपकी खोट’, जबलपुर पहुंचे जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज, नशा मुक्ति और समृद्ध समाज को लेकर दिया संदेश 

जीवन की डिक्शनरी से 4 शब्द निकालने की सीख

मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि यदि आपको अपना जीवन मूल्यवान और सफल बनाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को साल 2025 में ये संकल्प लेना होगा। मनुष्य को अपने जीवन की डिक्शनरी से चार शब्द किंतु, परंतु, अगर, मगर निकाल देंगे तो आप कोई भी बहाना नहीं बना पाएंगे ओय फिर जीवन में ऐसा कोई काम नहीं है जिसे नहीं किया जा सकता। मुनि श्री ने कहा कि जैसा आप संकल्प लेते हैं वैसा आपको फल मिलता है, मुनि श्री ने कहा कि शुभ भविष्य को देखते हुए शुभ देखो, शुभ बोलो, शुभ लिखो, शुभ करो जीवन में सफलता मिलना निश्चित है।

कामयाबी के लिए “बहाना साइट्स” बीमारी को हटाना होगा

मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि आज के इस दौर में लोगों की नाकामयाबी और असफलता का सबसे बड़ा कारण उनमें पनपती बहाना साइट्स नाम की बीमारी है। मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि लोग काम न करना पड़े या मेहनत न करना पड़े उसके लिए बहाना ढूंढने लगते हैं और यही बहाना बनाने की बीमारी उनके नाकामयाबी का और दुख का कारण बनती है।

मादक पदार्थ से ज्यादा खतरनाक है इंटरनेट कनेक्शन 

मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे और मोबाइल की लत को लेकर भी कहा कि, आज की युवा पीढ़ी ने नशे को अपना स्टेटस सिंबल बना लिया है। महाराज जी ने कहा मादक पदार्थों से ज्यादा खतरनाक नशा मोबाइल और इंटरनेट का नशा है जिसमें युवा पीढ़ी धंसती चली जा जा रही है। मुनि श्री ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को संकल्प लेना होगा कि नशा न केवल व्यक्ति का नाश करता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विनाश करता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m