कुमार इंदर, जबलपुर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. इस महामारी के डर से अपनों के भी मुंह मोड़ने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. कोरोना काल में जहां अनगिनत परेशानियां हैं, वहीं डॉक्टर मुश्किल हालात में भी मानवता की मिसाल पेश करने में पीछे नहीं हैं. लेकिन इस महामारी के दौर में जबलपुर में एक डॉक्टर की अमानवीयता सामने आई है. यहां परिजन डॉक्टर से मरीज को मात्र देखने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन डॉक्टर साहब की हद देखिए गाली- गलौज करते रहे.

पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल का है. यहां अस्पताल के डॉक्टर भरत दुबे का एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल शुक्रवार की देर रात परिजनों ने एक मरीज को डॉक्टर को दिखाने के लिए लाए. जब डॉक्टर भरत से परिजनों ने मरीज को एक बार देख लेने की बात कही. तब डॉक्टर साहब का पारा हाई हो गया और वो परिजनों से गाली- गलौच करने लगे. इतना ही नहीं वो किसी को फोन लगाकर परिजनों को धमकी देते हुए नजर आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: अब शिक्षकों को कोविड अस्पताल की मॉनिटरिंग का भी जिम्मा, जिला प्रशासन का आदेश जारी, देखिये किसे कहां की मिली है जिम्मेदारी

इस दौरान परिजन अस्पताल और डॉक्टर की चौखट पर सिर्फ एक बार मरीज को देखने लेने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन डॉक्टर भरत दुबे का दिल नहीं पसीजा, और वे उल्टा परिजनों को ही अपशब्द कहने लगे. बस परिजनों की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि रात ड्यूटी डॉ. भरत दुबे सो रहे थे और उन्हें जगा दिया गया. फिर देखते ही देखते विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टर बिफर पड़े. वहीं इस मामले पर विक्टोरिया अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध लिया है. इस मामले पर कुछ कहने को तैयार नहीं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बिगड़ते हालातों पर पूर्व मंत्री की नसीहत, कहा- सरकार से व्यवस्था नहीं सुधर रही तो सेना को सौंप दे सारे अस्पताल

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला, डॉक्टर से रोते हुए 5 मिनट महिला मरीज को देखने लेने की बात कह रही है. इतने में किसी अन्य परिजन ने भी मरीज के इलाज के लिए बात कही तो डॉक्टर गाली-गलौच देते हुए परिजनों को चिल्लाने लगे. वहीं फिर एक युवक डॉक्टर से गिड़गिड़ाते हुए कहा कि डॉक्टर साहब मेरी को बचा लीजिए, एक बार बस देख लीजिए. लेकिन डॉक्टर गाली देते हुए अस्पताल की तरफ चला जाता है. इस दौरान परिजन करीब आधे घंटे तक डॉक्टर से गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन पत्थर दिल डॉक्टर सिर्फ गाली देते रह गए.

इसे भी पढ़ें- एसटीएफ के एडीजी संभालेंगे भोपाल जोन का भी प्रभार, साईं मनोहर की तबियत खराब होने के बाद गृह विभाग ने जारी किया आदेश

देखें वीडियो …