प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रेमी द्वार प्रेमिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने घटना को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि प्रेमिका उससे शादी का दबाव बना रही थी। मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

25 मई से लापता थी मृतिका 

दरअसल मृतिका रानू मेहर पिछले माह की 25 मई से घर से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने गरोठ थाने पर की थी। जिसके बाद परिजन और पुलिस महिला की तलाश कर रहे थे। लेकिन उसी बीच घर से लापता होने के 4 दिन बाद पिछले माह की 29 मई को ही गांधी सागर जलाशय के बैकवाटर से एक अज्ञात महिला कि लाश मिली। पुलिस को शक हुआ कि लाश मृतिका रानू मेहर की है। लाश की पहचान के लिए पुलिस ने मृतिका के परिजनों को बुलाया लेकिन शव की स्थिति इतनी खराब थी कि, परिजन भी उसे नहीं पहचान पा रहे थे। इसलिए पुलिस ने कुछ परिजनों के डीएनए से मृतिका के डीएनए की जांच करवाई। 

जिसके साथ रहने का सोचा उसी ने ली जान

रिपोर्ट आने के बाद मृतिका की पहचान हो पाई। पहचान होते ही मृतिका के पिता ने गांव के ही राम निवास सोलंकी पर हत्या की आशंका जताई। क्योंकि महिला के गुमशुदा होने के बाद से वह भी गांव से गायब था। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की। जिस पर आरोपी ने मृतिका की हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने बताया मृतिका रानू मेहर शादीशुदा होते हुए भी उससे शादी कर साथ रहने का बोलती थी। जबकि आरोपी राम निवास सोलंकी की शादी नहीं हुई थी। लेकिन सामाजिक बंधन के चलते शादी करना संभव नहीं था। इसलिए मृतिका की जिद से परेशान होकर उसने उसे बुलाया और जंगल में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी। साथ ही शव को पानी में फेंक दिया था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H