अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। स्कूल से लौट रहे दो मासूम बच्चों की ज़िंदगी उस वक्त तालाब की लहरों में समा गई, जब वे नहाने के इरादे से पानी में उतरे। दोनों छात्र शासकीय माध्यमिक शाला मुडिला में पढ़ते थे और छुट्टी के बाद तालाब में नहाने चले गए। लेकिन तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
READ MORE: दर्दनाक हादसा: धान के खेत में करंट लगने से दो युवकों की मौत, बचाने दौड़े दो मजदूर गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि शासकीय माध्यमिक शाला मुडिला में पढ़ने वाले प्रांसु विश्वकर्मा और शिब्बू जैसबाल स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पास स्थित तालाब में नहाने के लिए उतर गए। तालाब में पानी का बहाव और गहराई दोनों अधिक थी, जिसकी चपेट में आकर दोनों छात्र डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
READ MORE: नेशनल हाइवे में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
मरने वाले बच्चों की पहचान प्रांसु विश्वकर्मा पिता ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा निवासी गढ़बा लखन खोरीहान, और शिब्बू जैसबाल पिता अजय जैसबाल निवासी गढ़बा रामदेव सिंह के रूप में हुई है। दोनों ही छात्र कक्षा सातवीं में पढ़ते थे। जैसे ही गांव में इस हादसे की खबर फैली, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बड़ा सवाल ये है कि क्या स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब भी कोई नीति नहीं? और क्या ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें