
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। यहां अडमालिया गांव के बुजुर्ग किसान जगदीश दास बैरागी कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनावाई में खेत की जमीन का सीमांकन बंटांकन करवाने की गुहार लेकर पहुंचे थे। जहां एसडीएम से ऊंची आवाज में बात करने पर किसान को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। यहां 6 घंटों तक किसान को भूखे-प्यासे बैठाकर रखा गया और फिर वापस भेज दिया गया था। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए राजस्व अधिकारियों को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
READ MORE: SDM से ऊंची आवाज में बात करने की सजा: बुजुर्ग को थाने में घंटों भूखे-प्यासे बैठाया, न्याय की गुहार लेकर पहुंचा था कलेक्ट्रेट
आज गुरुवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी अडमालिया गांव स्थित किसान के खेत पर पहुंचे। जहां तहसीलदार संजय मालवीय, प्रेम शंकर पटेल, आरआई सुरेश निर्बोल, पटवारी सीमा पाटीदार सहित राजस्व का अमला सीमांकन बंटांकन करने की प्रक्रिया शुरू की। इसके लिए दोनों पक्षों से चर्चा की गई।
किसान के खेत पहुंची प्रशासन की टीम
किसान जगदीश दास बैरागी और उसके विरोधी पक्ष को खेत पर बुलाया गया। हालांकि मौके पर गेहूं की फसल खड़ी होने के चलते सीमांकन और बांटाकन नहीं हो पाया है। जिसके चलते किसान को प्रशासनिक अधिकारियों ने 15 दिन बाद फसल कटने पर सीमांकन और बांटाकन करने का आश्वासन दिया। बता दें कि जनसुनवाई में एसडीएम से ऊंची आवाज में बात करने पर बुजुर्ग किसान को पुलिस ने थाने में घंटों भूखे-प्यासे बैठाकर रखा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें