अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक हृदयविदारक दृश्य सामने आई। जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। महज चोरी के संदेह में एक गरीब ग्रामीण युवक को सरेआम लाठी-डंडों और मुक्कों से इस कदर पीटा गया कि वह लहूलुहान हो गया है। मगर जब उसकी जेब टटोली गई तो जेब से दो सूखी रोटियां और नमक की पुड़िया मिली है।
बीमार परिजन से मिलने आया था ग्रामीण
दरअसल घटना सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल परिसर की है। जहां पीड़ित युवक अपने किसी बीमार परिजन से मिलने आया था। ग्रामीण पहनावे और सादगी भरे हावभाव वाले इस युवक को दो युवकों ने बिना किसी पुष्टि या सबूत के चोर करार दे दिया। बातों का सिलसिला शुरू नहीं हुआ था कि लात-घूंसे बरसने लगे। फिर पास में रखे डंडों से उसे बेरहमी से पीटा गया है। जिसका वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
लोग खड़े होकर देखते रहे तमाशा
सबसे दुखद पहलू यह रहा कि यह पूरी घटना सैकड़ों लोगों के सामने घटी पर किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की है। घायल युवक की तलाशी लेने पर हमलावरों को उसके पास से कुछ भी कीमती या चोरी का सामान नहीं मिला है। सिर्फ दो रोटियां और नमक की पुड़िया निकली है। तो वहां पलभर के लिए सन्नाटा छा गया। हमलावर युवक यह देखकर मौके से भाग निकले है। वहीं, लहूलुहान अवस्था में पीड़ित युवक खुद उठकर वाहन तक पहुंचा और चुपचाप वहां से चला गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें