सिंगरौली। मध्य प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही सामने आ रही है. नया मामला सिंगरौली जिले में सामने आया है. यहां एक पिता अपने बेटी का शव खाट पर रखकर 35 किलोमीटर चलने को मजबूर हो गया. बेटी के मौत के बाद सड़े हुए सिस्टम की नाकामी ने शव के पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस तक नहीं उपलब्ध कराया.
दरअसल पूरा मामला जिले के निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव का है. यहां पीड़ित धिरूपति की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने निवास पुलिस चौकी को दी, लेकिन प्रशासन के बेपरवाही का आलम ये कि पीड़ित को मजबूर बना दिया. जिससे पीड़ित ने बेटी के 35 किलो वजन शव को पोस्टमार्टम के लिए कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा.
वहीं मृतक बेटी के पिता ने कहा कि करें तो क्या करें, पुलिस-प्रशासन ने सहयोग नहीं किया. शव वाहन को फोन भी किया लेकिन नहीं आया. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से कितनी देर तक गुहार लगाते, इसीलिए मजबूरी में शव को इसी तरह लेकर आ गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें