इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में और मुक्तिधाम के आंकड़े में मौत का अंतर स्पष्ट देखा जा सकता है. सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को जहां कोरोना से 6 लोगों की मौत की जानकारी दी गई वहीं, मुक्तिधाम के रजिस्टर में 8 से 10 लोगों की कोरोना से मौत बताई जा रही है.

मुक्तिधाम में जगह नहीं, स्टैंड के पास शव जलाने की तैयारी
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के 1552 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 6 लोगों की कोरोना से मौत होना बताया गया है. हमारी टीम जब मेघदूत नगर मुक्तिधाम पहुंची तो वहां के रजिस्टर को पहले तो निगम कर्मियों ने गायब कर दिया. उसके बाद हमारी टीम ने अपने हिडन कैमरे में मुक्तिधाम में निगम कर्मचारी से बातचीत में खुलासा किया कि 1 दिन में 29 अंतिम संस्कार मेघदूत नगर मुक्तिधाम में किए गए, जिसमें से आठ के लगभग कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. आज सुबह 9 बजे से अभी तक कोरोना से एक की मौत सामने आई है. मुक्तिधाम के कर्मचारी के अनुसार रोज 8 से 10 डेड बॉडी कोरोना की मेघदूत नगर मुक्तिधाम में जलाई जा रही हैं. मुक्तिधाम में जगह ना होने से स्टैंड के आसपास मार्किंग की जा रही है जहां बॉडी जलाने की व्यवस्था की जाएगी.

उज्जैन में नही थम रहा कोरोना का संक्रमण
उज्जैन शहर में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों ने अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में 317 पॉजिटिव केस सामने आए है. पिछले 3 दिनों में उज्जैन में 1000 नए पॉजिटिव केस सामने आए है.