कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आए दिन सोशल मीडिया (social Media ) पर कई ऐसे वीडियो (Video) सामने आते हैं जिनसे पता चलता है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं। जिन्हें न पुलिस का खौफ (Fear of Police) है और न किसी बात का डर! यही कारण है कि अब वे खुलेआम आतंक फैला रहे हैं। कुछ ऐसा ही एमपी के ग्वालियर (Gwalior) में देखने को मिला। जिसका वीडियो (Video) तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

MP में बदमाश बेखौफः आंगनबाड़ी में टीकाकरण के दौरान कुल्हाड़ी लेकर डॉ को धमकाया, वीडियो वायरल

मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर इलाके का है। जहां देर शाम बीच सड़क युवाओं के बीच जमकर दे दनादन देखने को मिला। दरअसल, चार युवकों के बीच किसी बात को लेकर पहले झगड़ा हुआ। इसके बाद दो युवकों ने मिलकर दो अन्य युवकों की लात-घूंसे से पिटाई कर दी। जिससे सड़क पर राहगीरों की भी भीड़ जुट गई।

खूंखार हो रहे आवारा कुत्ते: 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला कर गाल और आंख के पास काटा, डॉक्टरों ने सर्जरी कर लगाए 95 टांके

पास खड़े किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के बीच लड़ाई हुई और सड़क पर हंगामा मच गया। हैरानी की बात तो यह है कि, तमाशा देख रहे लोगों में से कोई ने भी इन्हें रोकने या समझाने की कोशिश नहीं की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H