अमित पाण्डेय, सीधी। मध्य प्रदेश में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कभी बच्चों से बर्तन धुलवाया जाता है तो कभी झाड़ू लगवाया जाता है. ऐसा ही एक मामला सीधी जिले से सामने आया है. जहां छात्रों से स्कूल में झाड़ू लगवाया जा रहा था. जिसका वीडियाे अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है.

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क कीचड़ पर बैठे विधायक: दे डाली ये चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला चुरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है. जहां प्रिंसिपल सहित शिक्षकों के ऑफिस में छात्रों से साफ सफाई कराई जा रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले तीन छात्र झाड़ू लगाते साफ दिखाई दे रहे हैं. अब सवाल खड़ा होता है कि स्कूल में सफाईकर्मी होने के बाद भी बावजूद इसके नियम कायदों को ताक पर रखकर स्कूल में अध्यनरत छात्रों से ही झाड़ू लगवाये जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने चुप्पी साध ली है. अब सवाल खड़ा होता है कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते है या फिर ऐसे ही छात्रों से साफ सफाई कराई जाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- बस ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली, उफनाती नदी से डूबे पुल को किया पार, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m