कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में खाट पर सरकारी सिस्टम वाली कहावत चिरतार्थ होते दिखी है। पक्की सड़क नहीं होने की वजह से प्रसूता को 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा। गर्भवती महिला को कई किलोमीटर स्ट्रेचर पर पैदल लेकर चलना पड़ा। कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से गर्भवती महिला को लेकर मुख्य सड़क तक ग्रामीण पहुंचे।

गुरुपूर्णिमा पर बागेश्वर धाम न आएः बारिश और भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से की अपील

दरअसल मामला जबलपुर जिले के थाना पाटन के ग्राम वियोसा का है। जिले में हो रही बारिश के चलते कई गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील हुई है। पाटन विधानसभा के ग्राम वियोसा से यह तस्वीर सामने आई है। पक्की सड़क नहीं होने के चलते गांव तक जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंच पाती है। जननी एक्सप्रेस में मौजूद डॉक्टर और चालक ने मानवता दिखाई है। ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक लेकर पहुंचे।

आफत की बारिशः दीवार गिरने से यूपी से बागेश्वधाम आये श्रद्धालु की मौत, 11 लोग घायल, कार के ऊपर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H