अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से ब्लैकमेलिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना नीलगंगा पुलिस ने तीन महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गये करीब 45 लाख रूपये नगद एवं 55 लाख रूपये के सोने–चांदी के आभूषण बरामद हुए है। महिला अपने प्रेमी व अन्य सहयोगियों के साथ फरियादी के पिता को करीब 2 वर्षों से ब्लैकमेल कर रही थी। महिला का प्रेमी फरार है। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी सन्न रह गई।
एसपी ने मामले में किए चौंकाने वाले खुलासे
मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि अलखधाम नगर निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी द्वारा विगत दो वर्षों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोपी महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से करीब 3 से 4 करोड़ रूपये ऐंठ लिए गये है। ब्लैकमेलिंग के शिकार उसके पिता इस कारण काफी परेशान होकर बीमार पड़ गये है। फरियादी द्वारा बताया गया कि जालसाज महिला द्वारा उसके पिता को झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया।
READ MORE: इतनी बेरहम कैसे हो सकती है कोई मां: 1 साल की बेटी को बेदर्दी से उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी फांसी लगाकर दे दी अपनी जान
ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 4 करोड़ रुपए
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा उज्जैन में अपराध 558/24 धारा 308(6), 308(7) बीएनएस का दर्ज कर मामला जांच में लिया गया। सबूत इक्कठा किये गये तथा यह पाया गया कि आरोपी महिला जो कि फरियादी के घर में झाड़ू पोछा का कार्य करती थी। उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और मौका पाकर उसने आपत्तिजनक अवस्था में वृद्ध का वीडियो बना लिया। इसके बाद झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे उनसे तीन से चार करोड़ रुपए ऐंठ लिए। वृद्ध ने अपनी बहुमूल्य जमीनें बेचकर ब्लैकमेल कर रही आरोपी महिला को रूपये दिये हैं। वृद्ध द्वारा कुल कितनी रकम ब्लैकमेलर महिला और उसके साथियों को दी गई है इस संबंध मे जांच की जा रही है।
घर से 45 लाख कैश और 55 लाख के आभूषण बरामद
एसपी ने बताया कि आरोपी महिला के घर पर जब दबिश दी गई तो उसके घर से करीब 45 लाख रूपये नगदी व करीब 55 लाख रूपये के आभूषण बरामद किये गए हैं। महिला के घर पर ब्रांडेड कंपनियों का भौतिक सुख सुविधाओं का सामान भी पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। महिला और उसके सभी परिजनों के पास प्रत्येक के पास एक लाख से अधिक कीमत के मोबाईल उपयोग करना पाये गये। महिला फरियादी के घर पर केवल सात हजार रूपये मासिक वेतन पर झाड़ू पोछा का कार्य करती थी। उसकी बहन भी लोगों के घर बर्तन मांजने के कार्य करती थी। महिला के वृंदावनधाम कॉलोनी में दो मकान होने की जानकारी मिली है जिसकी पुष्टि की जा रही है। आरोपी महिला पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां उनका पुलिस रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले फरार महिला के बॉयफ्रेंड राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक