हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 11 जनवरी को नवनिर्मित मां नर्मदा चौराहे का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस मौके पर मां नर्मदा की 8 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस प्रतिमा को ग्वालियर के कलाकार अनुज राय ने तैयार किया है। चौराहे पर महेश्वर का किला, भेड़ाघाट की प्रतिकृति और शंख फाउंटेन जैसी आकर्षक संरचनाएं प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगी। यह चौराहा पूरी तरह मूवेबल तकनीक पर आधारित है, जिसे भविष्य में स्थानांतरित भी किया जा सकता है।
11 और 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन
इंदौर के लालबाग परिसर, जिसे अब नर्मदा परिसर नाम दिया गया है, में नार्मदीय ब्राह्मण समागम आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रदेश में पहली बार हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से 10,000 से अधिक समाजजन शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लेना है। साथ ही 12 जनवरी सुबह 10 बजे मां नर्मदा संदेश यात्रा निकलेगी, जो लालबाग परिसर तक पहुंचेगी। इसके बाद महासम्मेलन होगा।आयोजन में समाज की संस्कृति और प्रगति को दर्शाने के साथ ही बॉलीवुड कलाकार खुशबू अत्रे, आभास-श्रेयस जोशी, और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी।
Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक