सुधीर दंडोतिया, भोपाल। ईश्वर न करें किसी को इसकी जरूरत पड़े, लेकिन अगर अस्पताल जाने की नौबत आए तो वहां से अपेक्षाओं भरा परिणाम मिल सके। अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं को अधिक सरल और सुकून वाली दिशा में ले जाने का काम इस पुलिस अस्पताल से हो, यह प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को राजधानी भोपाल में नवनिर्मित पुलिस अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और इससे जुड़े हर जवान में सजगता, अनुशासन कर्तव्य निष्ठा का समावेश होता है। इनकी मौजूदगी ही समाज को सुकून के बेहतर पल देती है। उन्होंने कहा कि मप्र पुलिस की मेहनत ही कही जाएगी कि उसने प्रदेश से डाकुओं का कालखंड समाप्त करने की महारत हासिल की। साथ ही खुद की साख स्थापित करने में भी सफल हुए। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि कोविड के जिस बुरे दौर में सारी दुनिया डरकर घरों में सिमट गई थी, उस समय भी पुलिस जवान सड़कों पर मौजूद थे और जन रक्षा और सुविधा के रास्ते बना रहे थे।
पीएम की तारीफ
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश की पुलिस और कानून व्यवस्था पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा सम्मानजनक निगाह रखी है। यही वजह है कि वे हर दिवाली पर अपने परिवार या मित्रों के साथ न मनाकर सीमा पर पहुंचकर जवानों के साथ पर्व मनाते हैं। कहा कि पीएम ने नए कानून के जरिए कई सुविधाओं का संचार किया है। न्याय की मूर्ति की आंखों पर बंधी पट्टी हटने और इंसाफ के नए रास्ते खुलने जैसे हालात इन बदलाव से आए हैं।
अधिकार की लड़ाई में जीता पुलिस प्रशासन
सीएम डॉ ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े इस संस्थान को संचालित करने के लिए असमंजस की स्थिति बन रही थी। लेकिन डीजी सुधीर सक्सेना ने इस व्यवस्था को पुलिस विभाग के हाथों रखने पर ही जोर दिया। उन्होंने इसके लिए रास्ते भी सुझाए और व्यवस्था भी बताई। डीजी के प्रयासों की सराहना करते हुए इनके सफल होने की कामना की। सीएम ने महज 10 करोड़ की लागत से बने इस अत्यधिक सुविधा वाले अस्पताल की भी तारीफ की। पुलिस विभाग ने सीएम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक