दीपक सोहले, बुरहानपुर। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले जलगांव में करोड़ों की लागत से निर्मित स्वामीनारायण मंदिर का शुभारंभ 1008 आचार्य राकेश प्रसाददास जी महाराज ने किया। यहां 200 वर्ष प्राचीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में हरिभक्त और हजारों की संख्या में संतों की उपस्थिति रही।

बुरहानपुर जिले के समीपवर्ती जिला महाराष्ट्र का जलगांव, जहां करोड़ों की लागत से लाल पत्थर से निर्मित स्वामीनारायण मंदिर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ करने वड़ताल स्वामीनारायण सम्प्रदाय के पूज्य 1008 आचार्य राकेश प्रसाद दास ने किया। यहां पिछले 7 दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का पारायण और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम चल रहा है। कथा में लक्ष्मीनारायण देव सहित सभी संप्रदायों के इष्ट देवों का भी समागम किया गया। यहां सभी संप्रदाय के सनातनी भगवान स्वामीनारायण के साथ इष्टों के दर्शन करने पहुंच सकेंगे। यह दिव्य मंदिर शास्त्री पी स्वामी द्वारा निर्माण कराया गया है। यह कार्य उनके गुरु कोठारी गोविंद प्रसाददास जी की प्रेरणा से संभव हो सका। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों हरि भक्तों के साथ-साथ हजारों की संख्या में संत भी पहुंचे जिन्होंने इस दिव्य लक्ष्मीनारायण देव की मूर्ति का दर्शन लाभ किया।

स्कूल का समय बदलाः जबलपुर में शीतलहर और ठंड के चलते अब सुबह 9 बजे के बाद लगेंगे स्कूल, अगले

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m