शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बच्चों से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस मामले पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोग नरपिशाच हैं। वहीं तिरुपति मंदिर के प्रसादम में चर्बी मिलने के बाद उन्होंने प्रदेश के मंदिरों में भी जांच करने की बात कही है।
मोबाइल बनवाकर लौट रही युवती से दुष्कर्म: मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गए दरिंदे, बारी-बारी की हैवानियत
दुष्कर्म करने वाले मनुष्य नहीं नरपिशाच हैं: डिप्टी सीएम
बच्चियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार का अपराध करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान है। फांसी की सजा देने का प्रावधान बीजेपी सरकार ने किया है। ये लोग मनुष्य नहीं नरपिशाच है। इस प्रकार लोगों के साथ सरकार सख्त है।
मंदिर में प्रसाद मिलने के बाद मध्य प्रदेश में होगी जांच
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने के बाद इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इस पर कहा कि इस घटना ने सबको सबको हिलाकर रख दिया है। इस प्रकार के कृत्य के बारे में किसी ने सोचा नहीं था। स्वाभाविक है, अब आरंभ के साथ नजर रखनी होगी। सतर्कता के साथ जांच और मॉनिटरिंग करनी पड़ेगी, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मध्यप्रदेश में भी हम जांच करेंगे।
सॉरी पापा मैं हार गई’, जांघ पर लिखी मौत की कहानी, फिर नई नवेली दुल्हन ने लगाया मौत को गले
सरकार अपना काम काम कर रही: नरेंद्र शिवाजी पटेल
राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने स्कूली बच्चों के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों पर कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। सख्त कार्रवाई की जा रही है। डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक