कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई में 15 सदस्यीय बांग्लादेशी टीम गुरुवार को प्रेक्टिस करने ग्राउंड पर उतरी। शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद एक घंटे तक नेट प्रैक्टिस की। इस दौरान बैटिंग, बॉलिंग और कैचिंग प्रैक्टिस में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। मेहदी हसन मिराज की 14 महीने बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम में वापसी हुई है। 26 साल के मिराज 2024 के टी-20 विश्व कप से चूक गए थे। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेला था। मिराज के टीम से जुड़ने के चलते टीम का स्पिन-अटैक मजबूत हुआ हैं। ग्राउंड पर मेहदी हसन के साथ रकीबुल हसन और रिशाद हुसैन भी नजर आए।

बता दें कि 06 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश की बीट T-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन पर 6 अक्टूबर तक प्रतिबंधित लगा दिया गया है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने धारा 163 के तहत प्रतिबंध आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी जाति समुदाय के प्रदर्शन के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कार्रवाई होगी। विरोध और प्रदर्शन से जुड़े विषय को लाइक व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m