शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के युवाओं ने भारत का परचम लहराया है. अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में पांढुर्णा जिले के युवाओं ने भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल दिलाया है. एशिया-पैसिफिक प्रतियोगिता 2024 16 से 20 सितंबर तक थाईलैंड में आयोजित की गई थी. जिसमें भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश, कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, और यूएसए ने हिस्सा लिया था.

भारत ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. जिसमें जूनियर वर्ग में साई सहगल ने गोल्ड और प्रथम वघाले ने सिल्वर मेडल जीता. बालिका जूनियर वर्ग में भारती सहगल ने गोल्ड और रेणुका कलम्बे ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. सीनियर वर्ग में खुशबू रेवतकर ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है.

योग प्रशिक्षक विवेक भिसे ने बताया कि यह प्रतियोगिता काफी कठिन रही. लेकिन पांढुर्णा के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने माता-पिता और कोच का नाम ऊंचा किया, बल्कि पांढुर्णा जिले का भी सम्मान बढ़ाया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m