कुमार इंदर, जबलपुर। भारतीय रेलवे में एक दिन में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के सफर करने का रिकॉर्ड बना है। त्योहारी सीजन में 4 नवंबर को रेलवे में देशभर की 7700 ट्रेनों के जरिए तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने यात्रा की है, यही नहीं भारतीय रेलवे द्वारा फेस्टिवल सीजन में यात्रियों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में 60 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है।
दरअसल रेलवे द्वारा दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर सामान्य रूट की ट्रेनों के साथ स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया था, जिसमें लगभग 60 लाख लोगों ने यात्रा की। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भी 8 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वार देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और हेल्प डेस्क बनाए थे। दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम किए थे। यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने की स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई गई थी। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त RPF बल भी तैनात किया गया था। सीपीआरओ ने बताया कि आम तौर पर हर दिन ट्रेन में डेढ़ से दो करोड़ लोग देशभर में यात्राएं करते हैं, लेकिन रेलवे ने 4 नवंबर को एक नया इतिहास रच दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक