शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में स्थित विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो (Tourist City Khajuraho) में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने आते हैं। यहां पहुंचने के लिए ट्रेन, बस, स्वयं की गाड़ी और सबसे आसान सुविधा फ्लाइट है। लेकिन अब खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली और बनारस के लिए फ्लाइट बंद हो गई।
AAI के सर्वे में एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर मार्किंग की जाती है। इसी बीच हाल ही में आई AAI एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सर्वे रिपोर्ट में खजुराहो को मध्यप्रदेश में पहला और देश में 8वां स्थान मिला है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुविधाएं होने के बावजूद भी खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए सिर्फ देश और प्रदेश की राजधानी दिल्ली, बनारस अब भोपाल से कनेक्ट रहेगी।
इंडिगो की फ्लाइट बंद
अप्रैल का महीना शुरू होने से एक दिन पहले दिल्ली और बनारस के लिए खजुराहो एयरपोर्ट से जाने वाली इंडिगो फ्लाइट अब बंद हो चुकी है। यही नहीं आखिरी दिन इंडिगो से जहां दिल्ली से करीब 250 से अधिक यात्री आये थे, उतने ही यात्री वापिस भी गए।
सब्सिडी नहीं मिलने से एक साल पहले ही बंद हो गई थी ये फ्लाइट
बता दें कि, सालभर खजुराहो से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म सब्सिडी न मिलने से एक साल पहले ही अपनी सेवा बंद कर चुकी है। वहीं अब उड़ान योजना के तहत भोपाल से रीवा होते हुए फ्लाई बिग की खजुराहो आने वाली फ्लाइट भी 30 मार्च से रीवा की जगह अब दतिया से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। जिसकी तारीख बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें