चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर का लालबाग परिसर शंखनाद की ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा. जहां हजारों कन्याएं ने एक साथ महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ किया. इसके अवाला 1000 कन्याओं का पाद पूजन भी किया गया.

इंदौर के लालबाग पैलेस मैदान पर हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संगठन ने 25000 कन्याओं का एक साथ महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ और 1000 कन्याओं का युवाओं और वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा कन्या पूजन का आयोजन किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग क्षेत्र से बच्चियों को बुलाया गया था. कार्यक्रम में समाजसेवी के साथ-साथ संत समाज और आरएसएस के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

सबसे पहले कार्यक्रम में संत समाज का स्वागत हुआ और उसके बाद 1000 कन्याओं का पैर पूजन किया गया. 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक लालबाग मैदान पर सेवा मेला का आयोजन हिंदू आध्यात्मिक सेवा संगठन कर रहा है. उसके पहले कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए कन्याओं के पूजन शुभ मानते हुए कार्यक्रम किया गया है.

कार्यक्रम में आरएसएस के पदाधिकारी सहित सांसद शंकर लालवानी और वरिष्ठ समाज से भी मौजूद रहे. 28 नवंबर से शुरू हो रहे कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जहां वह युवाओं को हिंदुत्व और एकता को लेकर संबोधित करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m