हेमंत शर्मा, इंदौर. शहर के राधिका कुंज कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई है कि उसे भू-माफियाओं और गुंडों से बचाया जाए. महिला का आरोप है कि कई बार पुलिस को आवेदन देने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पीड़िता का कहना है कि 24 फरवरी 2025 को एजाज अहमद ने उसके प्लॉट की नपती की थी, जिसका वीडियो और फोटो भी मौजूद है. एजाज ने उन्हें पार्टीशन कर काम शुरू करने की इजाजत दी थी. महिला जब मजदूरों के साथ काम करवा रही थी, तभी बदमाश शेख मुख्तियार का बेटा अर्शिद, उसका साथी प्रफुल्ल और 10-12 अन्य लोग मौके पर आ धमके. इन लोगों ने न सिर्फ मजदूरों से मारपीट की, बल्कि गाली-गलौच कर सामान भी फेंक दिया. जिससे डरकर सभी मजदूर भाग गए. आरोपियों ने मौके पर गाड़ी अड़ा दी, जो अब तक वहीं खड़ी है.
इसे भी पढ़ें- दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामलाः स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद जांच के डर से कई क्लीनिक खुले ही नहीं
महिला का कहना है कि प्लॉट डी-20, राधिका कुंज कॉलोनी, मैन रोड पर स्थित है, जिसे महादेव मोटर को किराए पर दिया गया था. लेकिन आरोपियों की गुंडागर्दी के चलते वे न तो प्लॉट में काम करवा पा रहे हैं और न ही चैन से रह पा रहे हैं. पीड़िता का दावा है कि शेख मुख्तियार पर पहले से ही 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका है. यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. इन घटनाओं की शिकायत महिला ने पहले भी एमआईजी थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोपः 10 बीजेपी नेताओं के नाम जारी कर बताया ISI का एजेंट
प्लॉट पर गुंडो के कब्जे के चलते हैं महिला ने सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की अपील की है. पूरे मामले में एमआईजी पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है. प्रफुल्ल ने अपने दस्तावेज दिए हैं. दस्तावेज के आधार पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें