हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मीडिया इंटरव्यू देने में व्यस्त नजर आए। जबकि एक घायल कार्यकर्ता पटवारी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करता रहा। प्रदर्शन के दौरान इस कार्यकर्ता के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण खून बह रहा था, लेकिन पटवारी की नजर उस पर पड़ी ही नहीं। 

कमलनाथ ने न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, ट्रैक्टर चलाकर नकुलनाथ पहुंचे कलेक्ट्रेट

जब एक मीडिया कर्मी ने पटवारी को कार्यकर्ता की हालत के बारे में बताया, तब जाकर पटवारी ने उस पर ध्यान दिया और उसके सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए रुमाल दिया। इसके बाद कार्यकर्ता को अस्पताल भेजा गया। इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि पटवारी मीडिया इंटरव्यू देने और कार्यकर्ताओं को नारे लगाने के लिए निर्देश देने में व्यस्त थे। इस दौरान, प्रदर्शन में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुप्पी साधे रखी। 

परमिशन रद्द फिर भी प्रदर्शन: कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा बनी जनता की मुसीबत, 2 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे लोग

जब Lalluram.com के रिपोर्टर ने दिग्विजय सिंह से प्रशासन की परमिशन निरस्त किए जाने पर सवाल पूछा, तो उन्होंने अपने होंठों पर उंगली रखते हुए जीतू पटवारी की ओर इशारा किया, जिससे यह प्रतीत हुआ कि वह पटवारी के सामने कुछ बोलने से बच रहे थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m