चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश में महिला अपराध में गिरावट का दावा खोखले साबित हो रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इंदौर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सरेआम मनचले ने युवती को बैड टच किया. यह शर्मनाक करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. सवाल तो यह भी खड़ा होता है कि आखिर प्रदेश में महिलाएं-बेटियां कितने सुरक्षित हैं?

दरअसल, यह मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर अकेली घूस रही थी. तभी स्कूटी सवार मनचला वहां से गुजरते हुए उसे गलत तरीके से छूता है. और भाग निकलता है. जब युवती ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग बाहर निकले. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

इधर, पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है. इस घटना के बाद महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि जीरो टॉलरेंस नीति से प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में गिरावट की बात की जाती है, लेकिन ये दावे गलत साबित होते नजर आ रहे हैं. क्योंकि आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H