हेमंत शर्मा, इंदौर। Fish And Chicken Served At Garba Events: मध्य प्रदेश के इंदौर में गरबा कार्यक्रम में मछली और चिकन परोसा जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठन ने जमकर बवाल काटा। विरोध के बाद आयोजन स्थल से दुकानें हटा ली गई। 

यह भी पढ़ें: कुलदेवी की पूजा करने के दौरान भड़की मधुमक्खियां, परिवार पर किया हमला, 8 लोग घायल, झांसी रेफर

दरअसल, नवरात्रि पर बंगाली रकुल एंड क्लब ने दुर्गा पूजा के अवसर पर गरबा का आयोजन किया था। इस दौरान यहां खाने का भी इंतजाम था। लेकिन लोग उस वक्त हैरान हो गए जब खाने में शाकाहारी के साथ मांसाहारी भी परोसा जा रहा था। वह भी हनुमान जी और माता रानी की तस्वीर के सामने। जिसके बाद हिंदू संगठन तक इसकी शिकायत पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: मुर्गे के कारण पिता की जान चली गईः शक्ति के पर्व नवरात्रि पर घर में पसरा मातम, यह है मामला

जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन ने मांस और मछली की दुकान पर आपत्ति ली। उन्होंने कहा कि यह हिंदू आस्था के साथ ये खिलवाड़ है। जहां पर शिव पार्वती, बजरंग बली, मां दुर्गा विराजमान हैं, वहां पर चिकन और मछली खुलेआम कैसे बेच और खा सकते हैं? हिंदू संगठन की चेतावनी के बाद चिकन मटन मछली नॉनवेज की दुकान हटाई गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H