हेमंत शर्मा, इंदौर। राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी को भाजपा नेताओं के द्वारा धमकियां मिल रही हैं, जिसको लेकर राष्ट्रपति से कांग्रेस ने एसपीजी सुरक्षा की मांग की है, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बयान
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें एसपीजी सुरक्षा की नहीं बल्कि मानसिक इलाज की जरूरत है। सलूजा ने कहा, “राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। कभी वे चीन के एजेंट की तरह बयान देते हैं, तो कभी सिखों को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। अगर कांग्रेस के पास उनके इलाज के पैसे नहीं हैं, तो हम उनके इलाज का खर्च उठाने को तैयार हैं।”
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का बीजेपी पर पलट बार
कांग्रेस ने बीजेपी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर अमर्यादित बयान दे रहे हैं। कभी उन्हें आतंकवादी कहते हैं, तो कभी धमकी भरे बयान देते हैं। अगर बीजेपी के नेता इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लगता है कि उनका भी इलाज करवाना चाहिए। अगर उनके पास इलाज के पैसे नहीं हैं, तो कांग्रेस उनकी मदद करने को तैयार है।”
‘कांग्रेस समाप्ति की ओर’, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल-प्रियंका पर बोला बड़ा हमला, कहा- विदेशी धरती पर स्पष्ट कर दिया पार्टी की सोच
इस राजनीतिक बयानबाजी ने दोनों दलों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है, जबकि बीजेपी इसे एक राजनीतिक मुद्दा बताकर कांग्रेस पर हमला कर रही है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग अब एक-दूसरे के मानसिक इलाज की बातें तक पहुंच गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक