हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गैंगस्टर की पत्नी को बीजेपी में पद देने पर बवाल मच गया। इससे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के नाराज समर्थकों ने शहर अध्यक्ष के नेम प्लेट और पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया। वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा को जमकर घेरा है।
यह भी पढ़ें: दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश: बचाने पहुंची मां को बदमाश ने दी भद्दी गालियां, खौफनाक Video Viral
दरअसल, इंदौर बीजेपी की नई कार्यकारिणी जारी की गई है। जिसमें गैंगस्टर युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद को बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नगर मंत्री बनाया है। गैंगस्टर युवराज उस्ताद विधायक रमेश मेंदोला का कट्टर समर्थक है। नगर निगम चुनाव में भी गैंगस्टर की पत्नी को पार्षद का टिकट मिला था। कांग्रेस ने इस मामले में घेरते हुए कहा, ‘गैंगस्टरों का साथ देना बीजेपी की रीति और नीति है’।

यह भी पढ़ें: ‘हमारे चक्कर में न पड़कर बालाजी के चक्कर में पड़ें’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- AI का सहारा लेकर विदेशी ताकतें कर रही बदनाम करने की कोशिश
गैंगस्टर की पत्नी को पद देने पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। इंदौर बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का पोस्टर को फाड़ कर उस पर भी कालिख भी पोती। बता दें कि भाजपा ने हाल ही में इंदौर नगर के जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें 33 लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

