चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो दिन से लापता 6 साल की बच्ची का शव उसी के घर के पास नाले से बरामद हुआ है। मासूम अपने दादा-दादी से मिलने के लिए आई थी। गार्डन में खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित बिजलपुर का है।
हादसों की सड़क : सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से लटका, चालक और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान
इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि सीसीटीवी में बच्ची कैद हुई है जो अकेली नजर आ रही है। प्राथमिक रूप से शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बच्ची घर से खेलने के लिए गार्डन में पहुंची थी। उसके बाद वह नाले तक कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। बच्ची के आसपास कोई नजर नहीं आ रहा है। लेकिन कई तरह के आरोपी सामने आए हैं, जिसको लेकर परिजनों के साथ ही रहवासियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया गया था। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक