चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रॉपर्टी का काम करने वाले बिजनेसमैन ने खुद पर गोली चला ली। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन घबराते हुए पहुंचे। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला विजय नगर क्षेत्र के शीतल नगर का है।
काफी दिनों से गंभीर बीमारी से परेशान था।
बिजनेसमैन का नाम पूरणमल राठौर है। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से गंभीर बीमारी से परेशान था। इस वजह से वह डिप्रेशन में था। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
अस्पताल में इजाज जारी
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि पूरणमल राठौर ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद पर गोली चलाई है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कमरे में वह अकेले थे और इस दौरान खुद पर गोली चला ली। जिसकी आवाज सुनकर हॉल में बैठे परिजन तुरंत कमरे में पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने देखा कि पूरणमल घायल अवस्था में नीचे गिरे हुए थे। उनका एक बेटा भी है जो मेडिकल संचालक है। पूरणमल कई सामाजिक दायित्वों को निभाने वाले व्यक्ति हैं और राठौर समाज के कई पदों पर रह चुके हैं। फिलहाल पूरे मामले में संज्ञान में ले लिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें