चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में ‘पुण्योदय प्रकल्प’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने बच्चों से यह भी पूछा कि कौन चुनाव लड़ना चाहता है? उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना है तो नेता बनना होगा न। सीएम ने सभी बच्चों को डॉक्टर, एसपी, कलेक्टर समेत ऊंचे पदों पर जाने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान
सीएम ने बच्चों को ऊंचा पद हासिल करने का दिया आशीर्वाद
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में कई कार्यक्रमों को स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान वह अभय प्रशाल में आयोजित प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और इंदौर से विधायक रह चुके स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। सीएम ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “आप डॉक्टर बनें, एसपी बनें, कलेक्टर बनें, सरकार आपके साथ में है और हर साल आपकी अच्छी शिक्षा के लिए काम कर रही है। इसके लिए हर साल हम 5 लाख साइकिल भी वितरण करते हैं। ताकि बच्चों को स्कूल जाने में किसी तरह की कोई समस्या न हो। साथ ही अब जो बच्चे 75% से अधिक नंबर हासिल कर रहे हैं उन्हें लैपटॉप दिया जा रहा है साथ ही जिन बच्चों ने स्कूल में टॉप किया है उन्हें स्कूटी भी दी जाएगी।”
अब तक बन चुके 37 मेडिकल कॉलेज
सीएम ने आगे कहा कि जो होनहार बच्चे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपना नाम रोशन किया है, उनके आगे की पढ़ाई की आर्थिक मदद की जाएगी। ताकि उनके सपनों की उड़ान को हम ऊंचाई दे सकें और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि 2002–03 में प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे जो की अब 37 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं।
‘2047 तक पूरी दुनिया में नंबर वन होंगे हम’
सीएम ने आगे बताया कि “1 साल में 9 मेडिकल कॉलेज बनाया है। आने वाले 2 सालों में हमारा लक्ष्य 25 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में देश की तरक्की और प्रगति को लेकर काम कर रहे हैं और देश का नाम रोशन हो रहा है। अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश में सांदीपनि आश्रम नाम से स्कूल भी संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। 2047 तक हम पूरी दुनिया में नंबर वन होंगे। सभी मायनो में हम सबसे आगे होंगे, यही हमारा लक्ष्य है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें