हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज इंदौर में अनोखा अंदाज देखने को मिला, जहां उनका संगीत के प्रति प्रेम और रूचि बाहर निकल कर आया है। सीएम डेंटल कॉलेज के बाहर शहनाई वादकों को देख उत्सुक हो गए। उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवाया और धुन सुनने उनके पास पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कलाकारों से शहनाई बजाने का तरीका भी सीखने की कोशिश की। इसके बाद सभी कलाकारों को तोहफा दे दिया जिससे सभी ख़ुशी से फूले नहीं समाए।  

सीएम ने की शहनाई वादकों की सराहना 

दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव डेंटल कॉलेज में नवीन ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे। तभी उनकी नजर कॉलेज के बाहर शहनाई बजा रहे कलाकारों पर पड़ी। उन्होंने फौरन काफ़िले को रुकवाया और उनसे मुलाकात करने पहुंच गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत इन शहनाई वादकों ने मधुर धुन से किया था, जिसे देखकर मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए। उन्होंने शहनाई बजाने वाले कलाकारों से मुलाकात की, उनकी प्रशंसा की और उनके काम की सराहना की। 

कलाकारों के लिए 5-5 हजार की घोषणा

मुख्यमंत्री ने शहनाई दल के चारों सदस्यों को 5-5 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। यह शहनाई दल ‘श्री सत्यनारायण शहनाई पार्टी’ के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने शहनाई बजाने के तरीके पर भी चर्चा की और कलाकारों से इसे सीखने की कोशिश की।

डेंटल कॉलेज में नवनिर्मित ब्लॉक का किया उद्घाटन 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस ब्लॉक का निर्माण 600.84 लाख रुपये की लागत से किया गया है। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, पद्मश्री जनक पलटा सहित अन्य नेता उपस्थित थे। नवनिर्मित (G+2) ब्लॉक के निर्माण से कॉलेज में चल रहे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए जगह की कमी को पूरा किया जा सकेगा। मध्यप्रदेश शासन महाविद्यालय में नई O.P.G. मशीन और 75 डेंटल चेयर यूनिट्स भी लगा रहा है, जिससे छात्रों और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m