हेमंत शर्मा, इंदौर. भाजपा नेता अक्षय बम के लगाए गए पोस्टर पर बवाल मच गया है. पोस्टर में संविधान को भाजपा नेताओं के पैरों के नीचे दिखाया गया है. इस पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसके बाद निगम के कर्मचारियों ने संविधान शब्द पर पट्टी लगाकर छुपाया.

दरअसल, इंदौर शहर के कई चौराहे पर लगाए गए पोस्टर में संविधान को भाजपा नेताओं के पैरों के नीचे दिखाया गया है. इस पर केके मिश्रा आपत्ति जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- इंदौर में “हत्या के प्रयास के आरोपित (दलबदलू) डॉ. अक्षय कांति बम” बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर करा रहे हैं. “संविधान का महाकुंभ”, सुना है इस महाकुंभ में “संविधान को लेकर आम नागरिकों को शपथ दिलाने का राजनैतिक ड्रामा भी होगा”.

इसे भी पढ़ें- ‘ISI’ वाले पोस्ट पर पॉलिटिक्स: वीडी शर्मा बोले- देश विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं दिग्विजय, गुना हिंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं ये बात

इसे भी पढ़ें- विधायक भूरिया पर स्वेच्छानुदान राशि दुरुपयोग का आरोप: व्यापारियों और रिश्तेदारों को बांटी सहायता राशि, आरटीआई में हुआ खुलासा

केके मिश्रा ने आगे लिखा- इस समारोह में मेहमान के रूप में शपथ दिलवायेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के ही हृदयस्थल “रीगल चौराहे” (गांधी प्रतिमा) परिसर में जो पोस्टर लगाए जा रहे हैं, आप ही देखियेगा “संविधान उनके पैरों के नीचे है.” अंतर्मन की भावना किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाती है. “हत्या का प्रयास, संविधान और उसका सम्मान.”

केके मिश्रा के पोस्ट के बाद नगर निगम कर्मचारियों ने संविधान शब्द पर पट्टी लगाकर छुपाया. बता दें कि बाबा अंबेडकर की जयंती के मौके पर अक्षय बम ‘संविधान का महाकुंभ’ कार्यक्रम में आयोजन कर रहे हैं, जिसमें आमजन को संविधान की शपथ दिलाई जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H