चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मानसून की शुरुआत होने के साथ ही जल जमाव की स्थिति बनने लगी है। जिसकी वजह से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी होने लगे हैं। निगम ने इन्हें ठीक करने के लिए कई बार पेचवर्क भी किया लेकिन दोबारा बारिश होते ही सड़क पर फिर गड्ढे हो जाते थे। जिसे लेकर आज कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। गड्ढों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।

वाह… वाह… क्या नौकरी है! 12 साल तक ड्यूटी पर नहीं गया आरक्षक, फिर भी खाते में आती रही सैलरी, प्रमोशन होने पर फूटा भांडा

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया गया कि आज नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह प्रदर्शन किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून की बारिश के दौरान छोटे-बड़े गड्ढे हुए हैं, उनमें जल भराव है।

बारिश से हाहाकार: अनूपपुर में पानी के बहाव में कार समेत बह गया परिवार, पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत

इसी कारण से फूल मालाओं के साथ प्रदर्शन करते हुए उन गड्ढों को जल समाधि दी गई। ताकि इसे ठीक किया जाए और किसी तरह की दुर्घटना भी न हो। बता दें कि पिछले दिनों जो विजयनगर में एक बड़ा सा गड्ढा हुआ था। जिसे लेकर निजी कंपनी पर प्रकरण दर्ज किया गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H