हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में दो भाजपा पार्षदों के बीच चल रहे विवाद में एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका मैसेज उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर किया है। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा से विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि उन पर केस भी दर्ज हो सकता है। वहीं जीतू यादव को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित भी कर दिया है। इसका भी आदेश जारी कर दिया गया है।  

READ MORE: 12 साल की उम्र से अपराध की शुरुआतः पार्षद MIC सदस्य बनने के बाद भी जीतू की गुंडागर्दी नहीं हुई खत्म, एक ही थाने में एक दर्जन मामले दर्ज, पार्षद के पुत्र को नग्न कर पिटाई का मामला

बता दें कि जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच किसी कहासुनी और विवाद के बाद जीतू और उनके समर्थकों पर कमलेश कालरा के घर हमला करने और नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m