चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी तरीके से शेयर एडवाइजरी कंपनी के कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से आरोपियों के पास से 18 मोबाइल , 6 लैपटॉप, 2 सीपीयू, फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है।
मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि धार बदनावर के रहने वाले ऋषभ नाम के व्यक्ति ने इंदौर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि ऑनेस्ट टेक्नोलॉजी शेयर एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने की लालच देकर उससे ऑनलाइन पेमेंट डलवाया गया था। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उसे कोई मुनाफा नहीं हुआ। जिसके बाद ऋषभ ने मामले की शिकायत की।
READ MORE: MP में धर्मांतरण का खेल: अच्छी शिक्षा, बेहतर इलाज और नौकरी का लालच देकर यहां करवाया जा रहा था धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार
फरियादी की शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा विजयनगर स्थित कृष्णा बिजनेस सेंटर फ्लैट नंबर 408 में दबिश दी गई। यहां कंपनी के संचालक और कुछ युवकों से कंपनी से जुड़े हुए दस्तावेज मांगे, जो की पूरी तरह से पर्याप्त नहीं थे। जिसके बाद में कार्रवाई करते हुए मौके से अमित, राहुल ,महिपाल और सूरज नामक युवकों को पकड़ा गया है। जो बीकॉम सहित अच्छे पढ़े लिखे हैं। यहां तक की एक युवक ने इंजीनियरिंग भी कर रखी है। युवकों ने 1 साल पहले यह कंपनी शुरू की थी, और फिर फर्जी तरीके से लोगों से मुनाफे का लालच देकर लगातार धोखाधड़ी कर रहे थे।
READ MORE: पांचवीं मंजिल से गिरकर आरक्षक पत्नी की मौतः अस्पताल में तोड़ा दम, मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अभी तक कुल 800 लोगों के साथ इस तरह की ठगी की वारदात कर चुके हैं। क्राइम ब्रांच अब उनके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। ताकि जिन व्यक्तियों के साथ इन्होंने फर्जीवाड़ा किया था, उसका भी पर्दाफाश किया जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक